अनिल सोनी: WHO फाउंडेशन CEO नियुक्त

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारतीय मूल के अनिल सोनी को WHO फाउंडेशन का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।

  • वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनिल सोनी 1 जनवरी 2021 से इस संगठन के पहले सी.ई.ओ. का कार्यभार संभालेंगे।
  • श्री सोनी ने एच.आई.वी./एड्स और अन्य संचारी रोगों से पीड़ित समुदायों की सेवा में दो दशक से अधिक समय बिताया है।
  • अपनी नई भूमिका में सोनी विश्व स्वास्थ्य संगठन के सबके लिए स्वस्थ जीवन और खुशहाली के लक्ष्य प्राप्त करने में फाउंडेशन के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

WHO फाउंडेशन

  • WHO फाउंडेशन की घोषणा 27 मई, 2020 को की गई थी। WHO और WHO फाउंडेशन दोनों का मुख्यालय जिनेवा में है, लेकिन फाउंडेशन कानूनी रूप से WHO से स्वतंत्र है।
  • प्रो डॉ थॉमस ज़ेल्टनर बोर्ड के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन एक स्वतंत्र अनुदान-निर्माण फाउंडेशन है जो विश्व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अद्वितीय है।
  • यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का मिशन प्रत्यक्ष और सहायता के रूप में जमीन पर भागीदारों के डब्ल्यूएचओ के नेटवर्क का समर्थन करना है।
  • यह दानदाताओं, विश्व स्वास्थ्य पेशेवरों और डब्ल्यूएचओ नेटवर्क को एक साथ लाता है, जिससे आज और कल की सबसे अधिक दबाव वाली स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के लिए अभिनव क्रियाएं चलाने वाली साझेदारियां बन सकें।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *