अटल नवाचार शैक्षणिक संस्थान रैंकिंग 2020

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने लगातार दूसरे वर्ष भी भारत के शीर्ष नवाचार शैक्षणिक संस्थानों की सूची में पहला स्थान बनाए रखा।

आईआईटी मद्रास को अटल रैंकिंग आफ इस्टिट्यूट आन इन्नोवेशन अचीवमेंट्स (Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements: ARIIA) में पहला दर्जा दिया गया।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में नवाचार शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी की।

शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ (Innovation Cell) ने पिछले साल (2019) रैंकिंग की शुरुआत की थी।

आईआईटी मद्रास के अनुसार राष्ट्रीय महत्व के 674 संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय और केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थान इस साल शामिल हुए, जबकि पिछले साल 496 संस्थानों ने भाग लिया था।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *