नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने हेल्थ केयर इनोवेशन तथा परिणामों में बदलाव लाने एवं सुधार लाने के उद्देश्य से देश भर में मिशन के नवाचार तथा उद्यमिता संबंधी पहलों में सकारात्मक समर्थन के लिए एस्टर डीएम हेल्थकेयर के साथ साझेदारी की है।
- अटल इनोवेशन मिशन और एस्टर के बीच एक रणनीतिक साझेदारी के आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए और दोनों पक्षों के बीच आदान-प्रदान किया गया।
- डिजिटल हेल्थ केयर के क्षेत्र में इच्छुक उद्यमियों के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारत में अटल इनोवेशन मिशन के कार्यक्रमों और उसके लाभार्थियों की विभिन्न पहलों का समर्थन करना इस आशय-पत्र का उद्देश्य है।
- स्टर डीएम हेल्थकेयर ग्रुप की इकाई एस्टर डिजिटल हेल्थ इंक्यूबेटर (एडीएचआई) देश भर में अटल इनोवेशन मिशन की अन्य पहलों के अलावा विभिन्न अटल इन्क्यूबेशन सेंटरों (एआईसी), स्थापित ऊष्मायन केंद्र (ईआईसी), अटल सामुदायिक नवप्रवर्तन केंद्र (एसीआईसी) और अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) का समर्थन करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी।