भारत में अटल इनोवेशन मिशन (AIM) कार्यक्रमों और एआईएम लाभार्थियों की विभिन्न वर्तमान और भविष्य की पहलों का समर्थन करने के लिए एक आभासी कार्यक्रम में एआईएम और डसॉल्ट सिस्टम्स के बीच 16 सितम्बर 2021 को इस आशय के वक्तव्य (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए गए।
- इस एसओआई के अंतर्गत डसॉल्ट सिस्टम्स अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल), एआईएम इन्क्यूबेटर्स (एआईसी और ईआईसी), अटल सामुदायिक नवाचार केन्द्रों (कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर्स-एसीआईसी), अटल न्यू इंडिया चैलेंज (एएनआईसी) के तहत लघु उद्यमों के लिए नवाचार (एआरआईएसई) के तहत अनुदान प्राप्तकर्ताओं सहित एआईएम लाभार्थियों को समर्थन और बढ़ावा देगा।
- एसओआई में डसॉल्ट और नीति आयोग के अटल नवाचार (इनोवेशन) मिशन (एआईएम) के बीच जुड़ाव के छह पहलू हैं। इनमे त्रि-आयामी अनुभव (3डी एक्स्पिरिएन्स-3DEXPERIENCE ) प्रयोगशाला (लैब) से संबंधित वैश्विक समुदाय की चयनित एआईएम स्टार्ट-अप तक पहुंच भी शामिल है।