अटल अकादमी ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 23 नवंबर 2020 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) प्रशिक्षण एवं शिक्षण (अटल) अकादमी (AICTE Training and Learning: ATAL) द्वारा आयोजित 46 ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रमों (एफडीपी) का उद्घाटन किया।

अटल अकादमी का मुख्य उद्देश्य

  • अटल अकादमी का मुख्य उद्देश्य देश में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करना और विभिन्न उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से अनुसंधान और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
  • आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी सीयू और अनुसंधान प्रयोगशाला इन अटल एफडीपी का आयोजन कर रहे हैं।”
  • इसके तहत एआईसीटीई की तरफ से उच्च शिक्षा संस्थानों से जुड़े अध्यापकों को प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों की जरूरतों को देखते हुए प्रशिक्षित किया जाता है।
  • ये कार्यक्रम देश के 22 राज्यों में आयोजित किए जाएंगे।
  • एआईसीटीई प्रशिक्षण एवं शिक्षण (अटल) अकादमी को विश्व रिकॉर्ड पुस्तक में शामिल किया गया है।
  • लंदन की इस संस्था ने संकाय विकास कार्यक्रम के तहत 100 से ज्यादा उभरते क्षेत्रों में 1000 ऑनलाइन कार्यक्रमों के आयोजन को रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया है।
  • इससे आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे उच्चतम संस्थानों के करीब 1 लाख संकाय सदस्य लाभान्वित होंगे। उन्होंने ये भी बताया कि इस साल इस कार्यक्रम में 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *