केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 23 नवंबर 2020 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) प्रशिक्षण एवं शिक्षण (अटल) अकादमी (AICTE Training and Learning: ATAL) द्वारा आयोजित 46 ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रमों (एफडीपी) का उद्घाटन किया।
अटल अकादमी का मुख्य उद्देश्य
- अटल अकादमी का मुख्य उद्देश्य देश में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करना और विभिन्न उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से अनुसंधान और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
- आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी सीयू और अनुसंधान प्रयोगशाला इन अटल एफडीपी का आयोजन कर रहे हैं।”
- इसके तहत एआईसीटीई की तरफ से उच्च शिक्षा संस्थानों से जुड़े अध्यापकों को प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों की जरूरतों को देखते हुए प्रशिक्षित किया जाता है।
- ये कार्यक्रम देश के 22 राज्यों में आयोजित किए जाएंगे।
- एआईसीटीई प्रशिक्षण एवं शिक्षण (अटल) अकादमी को विश्व रिकॉर्ड पुस्तक में शामिल किया गया है।
- लंदन की इस संस्था ने संकाय विकास कार्यक्रम के तहत 100 से ज्यादा उभरते क्षेत्रों में 1000 ऑनलाइन कार्यक्रमों के आयोजन को रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया है।
- इससे आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे उच्चतम संस्थानों के करीब 1 लाख संकाय सदस्य लाभान्वित होंगे। उन्होंने ये भी बताया कि इस साल इस कार्यक्रम में 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।