Image: River Jhelum (Muzaffarabad-PoK), Wikimedia Commons
पाकिस्तान एवं चीन के बीच पाक अधिकृत कश्मीर के सुधनोती जिला में झेलम नदी पर आजाद पट्टन जल विद्युत परियोजना ( Azad Pattan hydel power project ) के समझौता हुआ है।
1.5 अरब डॉलर की इस जल विद्युत परियोजना की क्षमता 750 मेगावाट प्रस्तावित है।
सीपीईसी के तहतः चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत विगत दो महीनों में हस्ताक्षरित यह दूसरी जल विद्युत परियोजना है।
कोहाला परियोजनाः आजाद पट्टन के अलावा दूसरी परियोजना है कोहाला परियोजना जिस पर 23 जून, 2020 को समझौता हुआ था। यह परियोजना पीओके मुजफ्फराबाद में झेलम नदी पर प्रस्तावित है।
आजाद पट्टन परियोजनाः यह परियोजना पाक अधिकृत कश्मीर के सुधनोती जिला में है जो कि पीओके के आठ जिलों में से एक है। यह रन ऑफ रिवर स्कीम है।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ