नेपाल ने 679 मेगावाट क्षमता की लोअर अरूण पनबिजली परियोजना का ठेका भारत के सतलज जल विद्युत निगम को देने का निर्णय लिया है।
- सतलज जल विद्युत निगम को इस परियोजना के निर्माण, स्वामित्व और हस्तांतरण करने का अधिकार होगा।
- अरूण-3 परियोजना की ही तरह लोअर अरूण पनबिजली परियोजना से उत्पादित बिजली का एक निश्चित हिस्सा रियायती अवधि के दौरान नेपाल को निःशुल्क दिया जाएगा। अरूण-3 परियोजना के तहत नेपाल को 21 प्रतिशत बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- लोअर अरूण पनबिजली परियोजना का वाणिज्यिक प्रचालन शुरू होने के 20 वर्ष बाद इस परियोजना का स्वामित्व नेपाल सरकार को सौंप दिया जाएगा।
(Source: AIR)