रूस की स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी

भारत की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने रूस की स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी।

  • भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) ने ने 13 अप्रैल 2021 को इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इससे पहले COVID-19 की दो वैक्सीन्स भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-आस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल चुकी है।
  • कोरोना वायरस के खिलाफ इस वैक्सीन को इस्तेमाल करने वाला भारत दुनिया का 60वां देश है।
  • भारत में डॉक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर इस वैक्सीन का स्थानीय क्लिनिकल ट्रायल की तीसरे चरण पूरा किया गया था।
  • स्पुतनिक-वी टीका श्वसन रोग पैदा करने वाले एडेनोवायरस-26 (Ad26) और एडेनोवायरस-5 (Ad5) पर आधारित है।
  • इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस (सार्स कोव-2) स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ मजबूत प्रतिरक्षा तंत्र तैयार करने में किया जाता है।
  • इसकी दो अलग-अलग खुराक 21-21 दिन के अंतराल में दी जाती है। स्पुतनिक-वी परिक्षण में 91.6 फीसदी असरकारी साबित हुई है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *