क्यूएस यूनिवर्सिटी वर्ल्ड रैंकिंग 2021


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 (Quacquarelli Symonds (QS) World University Rankings) इस वर्ष 9 जून, 2020 को जारी की गई।

इस रैंकिंग में अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) सर्वोच्च स्थान पर है जबकि स्टैनफोर्ड एवं हावर्ड यूनिवर्सिटी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं। वहीं कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चौथे स्थान पर तथा यूके का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पांचवें स्थान पर है।

जहां तक भारत का सवाल है तो विश्व के सर्वोच्च 200 विश्वविद्यालयों में भारत के केवल तीन संस्थान हैं। भारतीय संस्थानों में आईआईटी बाम्बे को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है जबकि इसकी वैश्विक रैंकिंग 172 है।

भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बंगलुरू भारतीय संस्थानों में दूसरे स्थान पर जबकि पूरे विश्व में यह 185वें स्थान पर है। आईआईटी दिल्ली वैश्विक स्तर पर 193वें स्थान पर है।

इस बार विश्व के सर्वोच्च 1000 संस्थानों में भारत के 21 संस्थान हैं जबकि पिछले वर्ष भारत के 24 संस्थान शामिल थे।

क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग छह मापदंडों पर निर्धारित किया जाता है। ये मापदंड हैंः 1. शैक्षिक ख्याति (Academic Reputation), 2. नियोजक ख्याति (Employer Reputation), 3. फैकल्टी-छात्र अनुपात (Faculty/Student Ratio), 4. प्रति फैकल्टी साइटेशन (Citations per faculty), 5. अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी अनुपात (International Faculty Ratio) और 6.अंतरराष्ट्रीय छात्र अनुपात (International Student Ratio)।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *