हिम तेंदुआ लद्दाख का राज्य पशु घोषित

एक अलग केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) बनने के पश्चात लद्दाख ने 1 सितंबर, 2021 को दो लुप्तप्राय प्रजातियों, हिम तेंदुए (snow leopard-Panther unica) और काली गर्दन वाली क्रेन (black-necked crane-Grus nicricollis) को राज्य पशु और राज्य पक्षी घोषित किया है।

  • काली गर्दन वाली क्रेन, जो केवल लद्दाख क्षेत्र में पाई जाती है, 5 अगस्त, 2019 से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य पक्षी था।
  • काली गर्दन वाली क्रेन और हिम तेंदुआ दो लुप्तप्राय प्रजातियां हैं और लद्दाख का गौरव हैं। वफादार जोड़े माने जाने वाले काले गर्दन वाले सारस केवल लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र में पाए जाते हैं।
  • हिम तेंदुआ, जिनकी संख्या पूरे विश्व में घट रही है, को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर रेड लिस्ट में “वल्नरेबल ” के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *