हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी वाहन (HSTDV) का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 7 सितम्बर 2020 को हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन वाहन एचएसडीटीवी (Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle: HSTDV) का ओडिशा के व्हीलर द्वीप स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रक्षेपण केन्द्र से सुबह 1103 बजे सफल प्रक्षेपण किया।

  • इसके माध्यम से हाइपरसोनिक स्क्रैमजेट प्रौद्योगिकी का सफल प्रदर्शन किया गया।
  • हाइपरसोनिक क्रूज वाहन को एक ठोस रॉकेट मोटर का उपयोग करके प्रक्षेपित किया गया जो इसे 30 किलोमीटर (किमी) की ऊंचाई तक ले गया, जहां हाइपरसोनिक गति के अनुरूप इसके वायुगतिकीय ताप कवच को अलग किया गया।
  • इसके बाद क्रूज़ वाहन प्रक्षेपण यान से अलग हो गया और इसके हवा को ग्रहण करने वाले हिस्से येाजना के अनुसार खुल गए।
  • यह अपने वांछित उड़ान पथ पर ध्वनि की गति से छह गुना यानी 2 किलोमीटर प्रति सेंकेंड की गति से 20 सेकेंड से ज्यादा तक चलता रहा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *