हलवा समारोह के साथ केंद्रीय बजट बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंचा

हलवा समारोह के साथ केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू हो गया है।

  • परंपरा के अनुसार, इस उपलक्ष्य में हर साल होने वाला हलवा समारोह 23 जनवरी 2021 को दोपहर में आयोजित किया गया।
  • केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में समारोह आयोजित किया गया।
  • हर साल होने वाले हलवा समारोह के साथ ही बजट बनाने की प्रक्रिया के तहत “लॉक इन” प्रक्रिया शुरू हो गई है।
  • परंपरा के अनुसार, मीठे पकवान परोसे जाने के बाद, बड़ी संख्या में अधिकारी और सहायक कर्मचारी, जो सीधे बजट बनाने और मुद्रण प्रक्रिया से जुड़े होते हैं, को मंत्रालय में रहने और लोकसभा में बजट प्रस्तुति तक अपने परिवार से अलग रहने की आवश्यकता होती है।
  • केंद्रीय बजट 2021-22 को पेपरलेस (प्रिटिंग नहीं होगी) रूप में वितरित किया जाएगा। इस तरह का कदम पहली बार उठाया जा रहा है। केंद्रीय बजट 2021-22 को एक फरवरी, 2021 को पेश किया जाएगा।
  • वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद सदस्यों और आम लोगों को आसानी से और तेजी से बजट से संबंधित दस्तावेज मिल सके, इसके लिए “यूनियन बजट मोबाइल ऐप” लॉन्च किया।
  • मोबाइल ऐप में केंद्रीय बजट से संबंधित सभी 14 दस्तावेज उपलब्ध होंगे। इसके तहत वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर इसे बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि जैसे दस्तावेज उपलब्ध होंगे जो कि संविधान के अनुसार तय किए गए हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *