हज यात्रा की समूची प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने वाला भारत, विश्व का पहला देश बना

भारत हज यात्रा की समूची प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।

  • अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने जेद्दाह में भारत और सऊदी अरब के बीच अगले साल हज यात्रा के लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्‍ताक्षर करने के मौके पर यह बात कही।
  • एक ऑनलाइन आवेदन, ई-वीज़ा, हज मोबाइल ऐप, ‘ई-मसीहा’ स्वास्थ्य सुविधा, “ई-सामान प्री-टैगिंग” के जरिए भारत में ही मक्का और मदीना में आवास और परिवहन के संबंध में सभी जानकारी 2020 में हज के लिए जा रहे 2 लाख हज यात्रियों को देने का इंतजाम किया गया है।
  • श्री नकवी ने कहा कि पहली बार हज यात्रियों को उनके सामान के लिए डिजिटल प्री-टैगिंग की सुविधा दी जा रही है। यह व्‍यवस्‍था यह सुनिश्‍चित करेगी कि भारतीय हज यात्रियों को सऊदी अरब जाने के पहले ही वहां आवंटित रहने के स्‍थान और परिवहन सुविधाओं की सारी जानकारी भारत में मिल जाए। इस वर्ष, हज की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए हज हाउस, मुंबई में 100-फोन लाइन वाला सूचना केंद्र भी बनाया गया है। (Source)

Written by