- भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वर्ष 2021 के लिए ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 855 रन बनाए।
- स्मृति ने 2018 के बाद दूसरी बार ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए दी जाने वाली राचेल हेहो-फ्लिंट ट्रॉफी (Rachael Heyhoe-Flint Trophy ) जीती है।
- स्मृति ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी के बाद एक से अधिक बार यह सम्मान जीतने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं। मंधाना को ICC महिला T20 अंतर्राष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर में भी नामित किया गया था।
- राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी एक अंग्रेजी महिला क्रिकेट घरेलू प्रतियोगिता भी है, जिसका नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान राचेल हेहो फ्लिंट, बैरोनेस हेहो-फ्लिंट के नाम पर रखा गया है, जिनका 2017 में निधन हो गया। टूर्नामेंट के पहला संस्करण का आयोजन अगस्त और सितंबर 2020 के दौरान हुआ था।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें