सुरत महानगर में भारतीय पोस्ट विभाग द्वारा “अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर” की शुरूआत

सुरत महानगर में भारतीय पोस्ट विभाग द्वारा “अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर” की शुरूआत की गई l इस “अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर” का लोकार्पण नवसारी के सांसद श्री सी.आर पाटिल द्वारा किया गया l

  • अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर सूरत में ग्राहकों को पैकेजिंग, बुकिंग, कस्टमर दस्तावेजों को तैयार करवाना वगैरह-वगैरह प्रकारों की सेवाओं को पूरी करने समर्पित स्टाफ रखा जाएगा I संक्षिप्त में यह सेंटर अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग के लिए “One Stop One Solution” बना रहेगा l
  • सूरत के छोटे बड़े ज्वेलर्स को विदेश से मिलते ज्वेलरी के ऑर्डर की पोस्ट के द्वारा डिलीवरी करने में सरलता रहेगी l ज्वेलर्स को ज्वेलरी विदेश एक्सपोर्ट करने में जो निजी कुरियर द्वारा ज्वेलरी भेजने में बड़ा खर्च आता था उसमे कमी आएगी l

JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS, ENVIRONMENT AND TERMINOLOGY BASED DAILY ONLINE TEST SERIES: HINDI  

CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *