सरकार ने श्री सुनील सेठी, अध्यक्ष, भारतीय फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) नई दिल्ली की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। 7 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर तीन वर्षों में उत्पादन को दोगुना करने और हथकरघा के निर्यात को चार गुना करने के लिए की गई घोषणा के अनुसरण में यह गठन किया गया है।
समिति के विचारार्थ विषय इस प्रकार हैं:
1. बुनकरों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उत्पादन को दोगुना करने और हथकरघा उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए रणनीति और नीतिगत ढांचे का सुझाव देना।
2. हथकरघा बुनकर एजेंसियों के डिजाइनरों, खरीददारों और संस्थानों, संगठनों और निर्यातकों के साथ साझेदारी और सहयोग के तरीके सुझाना।
3. हथकरघा उत्पादों के निर्यात को चौगुना करने के उपाय सुझाना।
4. घरेलू बाजार में हथकरघा उत्पादों के विपणन में सुधार के उपाय सुझाना।
5. इनपुट आपूर्ति (कच्चे माल, ऋण, प्रौद्योगिकी उन्नयन, कौशल, डिजाइन आदि) में सुधार के उपाय सुझाना।