जल शक्ति मंत्रालय ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के अंतर्गत 25 अगस्त 2021 को ‘सुजलम’ (SUJALAM) की शुरुआत की है, जिसके द्वारा ग्रामीण स्तर पर अपशिष्ट जल प्रबंधन करते हुए, विशेष रूप से दस लाख सोख-गड्ढों का निर्माण करके और अन्य ग्रे वॉटर प्रबंधन गतिविधियों के माध्यम से, ज्यादा से ज्यादा गावों को ओडीएफ प्लस गांवों में परिवर्तित किया जा सके।
इस अभियान की शुरुआत 25 अगस्त, 2021 को हुई है और यह अगले 100 दिनों तक चलेगा। इस अभियान के माध्यम से न केवल गांवों में ग्रेवॉटर प्रबंधन के लिए वांछित बुनियादी संरचनाअर्थात् सोख गड्ढों का निर्माण किया जाएगा बल्कि वाटर बॉडीज के सतत प्रबंधन में भी सहायता प्राप्त होगी।
इस अभियान के अंतर्गत गांवों में आयोजित की जाने वाली प्रमुख गतिविधियों में शामिल हैं:
- वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करने के लिए सामुदायिक परामर्श, खुली बैठक और ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन।
- ओडीएफ की निरंतरता बनाए रखने और ग्रेवॉटर प्रबंधन करने के लिए सोख गड्ढों की आवश्यक संख्या की प्राप्ति के लिए संकल्प पारित करना।
- निरंतरताबनाए रखने और सोख गड्ढों के निर्माण संबंधी गतिविधियों की शुरुआत करने के लिए 100 दिवसीययोजना विकसित करना।
- आवश्यक संख्या मेंसोख गड्ढों कानिर्माण करना।
- आईसी के माध्यम से जहां आवश्यक हो वहां पर शौचालय को पुर्ननिर्मित करना।
- सुनिश्चित करना कि गांव के सभी नए परिवारों को शौचालय की सुविधा प्राप्त हो।