कुल 28,975 लोगों पर सीरो सर्वे किया गया. जिसमें 6-9 साल के उम्र के 2,892 और 10-17 साल के 5,799 बच्चों को शामिल किया गया. साथ ही 18 साल के 20,284 यंग बच्चों को शामिल किया गया.
आयु वर्ग के हिसाब से सीरो प्रीवलेंस की बात करें तो 6-9 साल में 57.2 प्रतिशत, 10-17 साल की उम्र में 61.6 प्रतिशत, 18-44 में 66.7 प्रतिशत, 45-60 साल की उम्र की बात करें तो 76.7 प्रतिशत औऱ 60 साल के उपर आयुवर्ग में 76.7 प्रतिशत संक्रमण पाया गया. पुरुषों में 65.8 और महिलाओं में 69.2 प्रतिशत संक्रमण पाया गया.
सीरो सर्वे में यह पाया गया कि ग्रामीण इलाकों में 66.7 प्रतिशत औऱ शहरी इलाकों में 69.6 प्रतिशत लोगों में संक्रमण पाया गया.
सीरो सर्वे के आधार पर 85.2 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हुए. इनमें 10.5 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर ने वैक्सीन नहीं लिया था जबकि 13.4 प्रतिशत ने पहली डोज और 76.1 प्रतिशत ने दूसरी डोज ली थी.