कतली मछली के महत्व को उजागर करने और इसके संरक्षण उपायों पर जोर देने के लिए, सिक्किम सरकार ने इसे राज्य मछली घोषित किया है।
- Neolissochilus hexagonolepis को आमतौर पर कॉपर माहसीर (Copper Mahseer) के रूप में जाना जाता है और स्थानीय रूप से इसे ‘कतली ‘ के नाम से जाना जाता है।
- सिक्किम में कतली विभिन्न ऊंचाईयों में पाई जाती है, जो मुख्य रूप से तीस्ता और रंगित नदियों और उनकी सहायक नदियों में सीमित पूरे राज्य को कवर करती है।
- वर्ष 1992 में, आईसीएआर-नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज (आईसीएआर-एनबीएफजीआर), लखनऊ ने कतली मछली को संकटापन्न प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया था।
- वर्ष 2014 में, कतली को IUCN (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर) द्वारा संकटापन्न के रूप में वर्गीकृत किया गया था।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH
JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY ONLINE TEST SERIES: HINDI AND ENGLISH
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM