बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय कुछ चुनिंदा मार्गों पर विशेष उद्देश्य वाले वाहन (स्पेशल परपज व्हीकल-एसपीवी) संरचना के तहत संभावित एअर लाइन परिचालकों के जरिए सीप्लेन सेवा शुरू करने वाली है।
- इस परियोजना को सागरमला विकास कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल) के माध्यम से लागू किया जाएगा।
- सागरमला सीप्लेन सर्विसेज (Sagarmala Seaplane Services ) का संयुक्त रूप से विकास और परिचालन, सागरमला विकास कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल) के साथ एक विशेष उद्देश्य वाहन (स्पेशल परपज व्हीकल) बनाकर किया जाएगा।
- हब एंड स्पोक मॉडल के तहत प्रस्तावित उद्गम – गंतव्य स्थलों में अंडमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप समूह, असम में गुवाहाटी रिवरफ्रंट और उमरांसों जलाशय, दिल्ली में यमुना रिवरफ्रंट से अयोध्या, टेहरी, श्रीनगर (उत्तराखंड), चंडीगढ़ तथा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई पर्यटन स्थल ; मुंबई से शिरडी, लोनावला, गणपति पुल ; सूरत से द्वारका, मांडवी और कांडला ; खिंडसी डेम, नागपुर और इराई डेम, चंद्रपुर (महाराष्ट्र) और/या परिचालक द्वारा सुझाए जाने वाले अन्य हब और स्पोक शामिल है।