केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आयकर विभाग के श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर स्थित नए कार्यालय एवं सह आवासीय परिसर ‘द चिनार्स’ का उद्घाटन किया।
- झेलम नदी के किनारों पर सिल्क फैक्ट्री से सटे 3.5 एकड़ के कैम्पस का 2008 में 13.5 करोड़ रुपये की लागत से अधिग्रहण किया गया था। एनबीसीसी ने 2015 में यह परियोजना शुरू की थी और जुलाई, 2020 में यह पूरी हो गई। अभी तक इस पर कुल 27.78 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है।
- यह कार्यक्रम भारत सरकार के गुणवत्ता करदाता सेवाएं प्रदान करने और जम्मू और कश्मीर में करदाताओं के सभी वर्गों की देश की कर प्रणाली में विश्वास और सम्मान की भावना के साथ भागीदारी की सुविधा प्रदान करने के विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM