“शेयर्ड डेस्टिनी 2021”अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना सैन्य अभ्यास 6 सितंबर को चीनी थल सेना के एक पहाड़ी परीक्षण अड्डे पर शुरु किया गया।
- चीन, मंगोलिया, पाकिस्तान और थाईलैंड आदि देशों के अफ़सर और सैनिक मौजूदा सैन्याभ्यास में भाग ले रहे हैं।
- यह चीन द्वारा शांति स्थापना के लिए आयोजित पहला अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास है, और साथ ही इस तरह संयुक्त अभ्यास के रूप में शांति स्थापना स्टैंडबाय फोर्स की उपलब्धियों का पहली बार परीक्षण भी है।
- इस सैन्याभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र की “शांति के लिए कार्रवाई” पहल का जवाब देना, मानव जाति के साझे भाग्य समुदाय के निर्माण की सेवा करना, शांति सैनिक भेजने वाले देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देना और शांति स्थापना स्टैंडबाय फोर्स की मिशन क्षमता को उन्नत करना है।