शरद पगारे को ‘पाटलीपुत्र की साम्राज्ञी’ के लिए 2020 का व्‍यास सम्‍मान

प्रख्यात हिन्‍दी लेखक प्रोफेसर शरद पगारे को ‘पाटलीपुत्र की साम्राज्ञी’ पुस्तक के लिए 2020 का व्‍यास सम्‍मान दिया जायेगा। हिंदी साहित्य के जाने-माने विद्वान प्रो. रामजी तिवारी की अध्यक्षता में संचालित एक चयन समिति ने पगारे को यह सम्मान देने का निर्णय किया।

  • शरद पगारे मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाले हैं और इंदौर में रहते हैं। वैसे वे इतिहास के प्रतिष्ठित विद्वान, शोधकर्ता और प्राध्यापक रहे हैं।
  • प्रतिष्ठित व्‍यास सम्‍मान की शुरूआत 1991 में हुई थी।
  • के के बिरला फाउंडेशन का यह पुरस्‍कार पिछले दस वर्ष में प्रकाशित भारतीय लेखक की हिन्‍दी रचनाओं के लिए दिया जाता है।
  • इसके तहत चार लाख रूपये, प्रशस्तिपत्र और स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान किया जाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *