10 जनवरी 2020 को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया । विदेशों में हिंदी भाषा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आज कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्व हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं बहुत ही अच्छी हैं। उन्होंने कहा कि वेबसाइटों और मोबाइल पर भारतीय भाषाओं का उपयोग बढ़ रहा है।
विश्व में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए पहला विश्व हिंदी सम्मलेन 2006 में नागपुर में आयोजित हुआ था। तब से यह दिवस प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। विदेश मंत्रालय और विदेशों में भारतीय दूतावास हर साल यह दिवस मनाते हैं।