प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 फरवरी, 2021 को विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 (World Sustainable Development Summit 2021) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
- शिखर सम्मेलन की थीम ‘अपने साझा भविष्य को पुनर्परिभाषित करना: सभी के लिए संरक्षित और सुरक्षित वातावरण’ (Redefining our common future: Safe and secure environment for all) है।
- ऊर्जा और संसाधन संस्थान -द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) के प्रमुख कार्यक्रम विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का 20वां संस्करण 10 से 12 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
- इस सम्मेलन में कई देशों की सरकारें, बिजनेस लीडर्स, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, युवा और सामाजिक संगठन जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े होंगे। भारत के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय इस शिखर सम्मेलन के प्रमुख भागीदार हैं।