विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क ‘पवगाडा सोलर पार्क’ पूर्ण संचालित

विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क कर्नाटक का ‘पवगाडा सोलर पार्क’ ( Pavagada Solar Park ) पूरी तरह संचालित हो गया है। इस सोलर पार्क से 2050 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा उत्पादित हो रहा है।

यह पार्क किसानों से लीज पर ली गई भूमि पर बनाया गया है।

यह पार्क राज्य के तुमकुरू जिला में है तथा इसका विकास कर्नाटक सोलर पार्क विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया गया है जो कि भारत का सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) तथा कर्नाटक नवीकरणीय ऊर्जा (केआरईडीएल) का संयुक्त उपक्रम है।

आरंभ में 13000 एकड़ में 2000 मेगावाट क्षमता का पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई थी परंतु बाद में इसमें 50 मेगावाट और जोड़ दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पवगाडा सोलर पार्क के बारे में फरवरी 2015 में योजना बनाई गई थी और जनवरी 2016 में इस पर काम आरंभ हुआ था।

दैनिक करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें-सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *