विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) देश से निर्यात बढ़ाने में निरंतर अगुवाई कर रहे हैं।
वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेज उतार-चढ़ाव के दौरान भी भारत में एसईजेड ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
एसईजेड से निर्यात वित्त वर्ष 2019-20 में 17 फरवरी 2020 तक की अवधि में ही 100 अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि एसईजेड से निर्यात ने 2018-19 के पूरे वित्त वर्ष में 100 अरब डॉलर के आंकड़े को छूने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी।
यह पाया गया है कि सर्विस सेगमेंट, जिसमें मुख्यत: आईटी एवं आईटी आधारित सेवाएं शामिल हैं, ने 23.69 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ निर्यात में प्रमुख योगदान दिया, जबकि विनिर्माण क्षेत्र में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि दर रही। यह देश में एसईजेड के समग्र विस्तार और इनमें बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
परिचालन कर रहे एसईजेड की संख्या भी बढ़कर 241 के स्तर पर पहुंच गई है, जबकि यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2018-19 के आखिर में 235 था।