नई दिल्ली में 10 अप्रैल 2021 को ‘होम्योपैथी-रोडमैप फॉर इंटीग्रेटिव मेडिसिन’ पर दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।
- विश्व होम्योपैथी दिवस (10 अप्रैल 2021) के अवसर पर सम्मेलन का आयोजन आयुष मंत्रालय के तहत स्वायत्तशासी मुख्य शोध संगठन, केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) द्वारा किया गया था।
- विश्व होम्योपैथी दिवस (डब्लूएचडी) होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।
- इस वर्ष यह दिवस “होम्योपैथी- एकीकृत चिकित्सा के लिए रोडमैप” (Homeopathy- Roadmap for Integrative Medicine) थीम के साथ मनाया गया।
- इस सम्मेलन का उद्देश्य नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों द्वारा एकीकृत चिकित्सा में होम्योपैथी के प्रभावी और योग्य समावेश के लिए रणनीतिक कदमों की पहचान करने के लिए अनुभव का आदान-प्रदान करना है।