विपणन सत्र 2022-23 के रबी फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढोतरी

File image

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रबी विपणन सत्र 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी है।

  • मसूर, रेपसीड और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 400 रुपये प्रति क्विंटल, चना पर 130 रुपये और कुसुम पर 114 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
  • गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये बढ़ाकर 2 हजार 15 रुपये प्रति क्विंटल और जौं का 35 रुपये बढ़ाकर 1 हजार 635 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
  • इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा।
  • यह बढ़ोतरी केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य को, अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1 दशमलव 5 गुना तय करने की घोषणा की गई थी।

विपणन मौसम 2022-23 के लिए सभी रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (रुपये/क्विंटल में)

फसलआरएमएस 2021-22 के लिए एमएसपी आरएमएस 2022-23 के लिए एमएसपी उत्पादन लागत* 202223एमएसपी में बढ़ोतरी (संपूर्ण)लागत पर लाभ (प्रतिशत में)
गेहूं19752015100840100
जौ1600163510193560
चना51005230300413074
दाल (मसूर)51005500307940079
कैनोला और सरसों465050502523400100
कुसुम के फूल53275441362711450

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *