कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, राष्ट्रीय शिक्षा एवं युवा मंत्रालय फ्रांस सरकार तथा शनाइडर इलेक्ट्रिक ने 18 दिसंबर 2020 को देश भर में प्रमाणित प्रशिक्षकों और आकलनकर्ताओं का सुदृढ़ कैडर तैयार करने के लिए ग्वाल पहाड़ी (गुरुग्राम) स्थित राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) के परिसर में विद्युत क्षेत्र के प्रथम उत्कृष्टता के केंद्र (Center of Excellence(CoE) for skill development in power sector) के शुभारंभ की घोषणा की।
- भविष्य की प्रौद्योगिकी को ध्यान में रखते हुए इस उत्कृष्टता के केंद्र में अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक प्रयोगशालाएं बनाई गई हैं, जो ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के संबंधों को और मजबूती प्रदान करेंगी.
- उत्कृष्टता के केंद्र की स्थापना एमएसडीई, शिक्षा मंत्रालय, फ्रांस और शनाइडर इलेक्ट्रिक के बीच पहले हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का परिणाम है।