Image credit: NASA
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्षयात्री डगलस हर्ले तथा रॉबर्ट बेहकेन स्पलैश डाउन (अंतरिक्षयान का समुद्र में उतरना) प्रक्रिया के तहत फ्लोरिडा के पास मैक्सिको की खाड़ी में 2 अगस्त, 2020 को उतरने में सफल रहे।
विगत 45 वर्षों में (1975 के पश्चात) अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों द्वारा यह पहला पानी में स्पलैशडाउन (splashing down) था। वाणिज्यिक रूप से निर्मित पहला अंतरिक्षयान जिसे अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने तथा वापस लाने के लिए इस्तेमाल किया गया।
नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के लिए डेमो-2 (Demo-2) परीक्षण उड़ान ने पहले अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा फिर बाद में उसे नीचे लाया।
दोनों पायलट स्पेश एक्स एंडेवर नाम नामक स्पेश एक्स ड्रैगन कैप्सूल से वापस आये।
UPSC ONLINE SELF-EVALUATION TEST SERIES FOR HINDI MEDIUM STUDENTS
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ