GS TIMES STAFF
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्षयान ओसोरिस रेक्स (OSIRIS-REx: Origins, Spectral Interpretation, Resource Identification, Security, Regolith Explorer) वर्ष 2018 में क्षुद्रग्रह बेन्नू (Bennu) पर पहुंचा था।
- अब यह क्षुद्रग्रह बेन्नू के सैंपल लेकर धरती की ओर लौट रहा है।
- धरती पर लौटने के लिए इसने 10 मई से अपनी यात्रा शुरू कर चुका है।
- ओसोरिस रेक्स वर्ष 2018 में बेन्नू पर पहुंचा था जो पृथ्वी से 200 मिलियन मील (320 मिलियल किलोमीटर) की दूरी पर स्थित है।
- ओसिरिस-रेक्स ने इसकी सतह से नमूने एकत्रित करने से इसके आसपास चक्कर लगाए थे। फिर इसने सैंपल एकत्रित किए और अब ये वापस धरती पर आ रहा है।
- वैसे इसे धरती पर वापस आने में अभी दो साल लगेंगे और 24 सितंबर, 2023 को इसके धरती पर लैंड करने की उम्मीद है।