विंध्याचल-वाराणसी ट्रांसमिशन लाइन

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 765 किलो वोल्ट (केवी) डबल सर्किट (डी/सी) विंध्याचल-वाराणसी ट्रांसमिशन लाइन चालू कर दी है। पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीवीटीएसएल ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार यह कार्य पूरा किया है।

  • यह ट्रांसमिशन लाइन कॉरिडोर उत्तरी क्षेत्र (एनआर) और पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर) के बीच एक मजबूत संपर्क उपलब्ध कराएगा और यह उत्तरी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र में उद्योगों और घरों को विद्युत के विश्वसनीय प्रवाह में सक्षम बनाकर, समग्र सामाजिक और आर्थिक प्रणाली को लाभान्वित करेगा।
  • इस लिंक के चालू होने से राष्ट्रीय ग्रिड की अंतर-क्षेत्रीय विद्युत हस्तांतरण क्षमता में 4200 मेगावाट की वृद्धि हुई है, जिससे देश में कुल क्षमता 110750 मेगावाट हो गई है।
  • 190 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन कठिन भौगोलिक क्षेत्रों से गुजरते हुए चार नदियों गंगा, गोपद, मेयर और सोन को पार करती है। इस ट्रांसमिशन लाइन का 92 किलोमीटर हिस्सा मध्य प्रदेश से और बाकी 98 किलोमीटर उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। इस परियोजना का पावरग्रिड द्वारा टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के तहत अधिग्रहण किया गया है।
  • अभी हाल में, पावरग्रिड ने अपनी सहायक कंपनी, पावरग्रिड जवाहरपुर-फिरोजाबाद ट्रांसमिशन लिमिटेड के माध्यम से 2×660 मेगावाट जवाहरपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम चालू की है और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनों के साथ फिरोजाबाद में 400 केवी सब-स्टेशन का निर्माण किया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *