भारतीय नौसेना की स्कॉर्पियन श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी वागीर (INS VAGIR) को मुंबई के मझगांव डाक पर 12 नवंबर 2020 को लांच किया गया।
- इस पनडुब्बी को केंद्रीय आयुष और रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लांच किया।
- वागीर देश में बनने वाली छह कलावरी श्रेणी के पनडुब्बियों में से एक है। इस पनडुब्बी को फ्रेंच नेवल डिफेंस और एनर्जी कंपनी डीसीएनएस ने डिजाइन किया है और यह भारतीय नेवी के प्रोजेक्ट-75 के तहत तैयार किया जा रहा है।
- प्रोजेक्ट-75 के तहत अभी स्कॉर्पियन श्रेणी के एक और पनडुब्बी की लांचिंग बाकी है।
- वागीर से पहले अब तक स्कॉर्पियन श्रेणी के चार पनडुब्बियां लांच हो चुकी हैं। सबसे पहली पनडुब्बी आईएनएस कलावरी 2017 में लांच हुई थी। इसके बाद खंडेरी, करंज और वेला पनडुब्बियों को लांच किया जा चुका है। वाघशीर निर्माणाधीन है।
- कलावरी का मतलब टाइगर शार्क है, वागीर का नाम सैंड फिश के नाम पर रखा गया है, जो एक शिकारी समुद्री प्रजाति है। खंडेरी का नाम छत्रपति शिवाजी द्वारा निर्मित एक द्वीप किले के नाम पर रखा गया है। करंज का नाम मुंबई के दक्षिण में स्थित एक द्वीप के नाम पर भी रखा गया है।
- स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बियों के जरिए कई प्रकार के मिशन किए जा सकते हैं। इन पनडुब्बियों को न सिर्फ पानी की सतह के ऊपर बल्कि पानी के भीतर भी दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह दुश्मनों की जानकारी जुटाने और एरिया सर्विलांस जैसे काम भी बखूबी कर सकती हैं।
CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ