ग्लासगो में COP26 के मौके पर, भारत और स्वीडन की अध्यक्षता में लीडआईटी (लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन: LeadIT-Leadership Group for Industry transition) शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया।
- लीड आईटी निजी क्षेत्र की कंपनियों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से विशेष रूप से आयरन एंड स्टील, एल्युमिनियम, सीमेंट और कंक्रीट, पेट्रोकेमिकल्स, उर्वरक, ईंटों, भारी शुल्क परिवहन आदि जैसे कठिन क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन को कम करने को प्रोत्साहन देने के लिए एक स्वैच्छिक पहल है।
- इस कार्यक्रम में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, इथियोपिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, स्वीडन, यूएसए, यूके, यूक्रेन, डालमिया सीमेंट, हीडलबर्ग सीमेंट, लाफार्जहोल्सिम, थिसेनक्रुप, एसएसएबी, स्कैनिया, स्कांस्का, सहित लीडआईटी के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव, विश्व अर्थव्यवस्था मंच आदि सदस्य देशों और कंपनियों ने भाग लिया।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM