सीमा सड़क संगठन (BRO) चीन की सीमा के निकट लद्दाख में दारचा-पादुम-निम्मू होते हुए मनाली से लेह (Manali to Leh via Darcha-Padum-Nimmu) सड़क पर शिनकुन ला के नीचे सुरंग बनाएगा।
- इस सम्बन्ध में सीमा सड़क संगठन के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अनुमति देने का फैसला किया है।
- हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने BRO से 5,091 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद शिनकुन ला पास (Shinkun La pass) के नीचे 4.25 किलोमीटर की एक सुरंग बनाने को कहा है।
- इससे इस मार्ग पर किसी भी मौसम में आवाजाही हो सकेगी। उल्लेखनीय है की लद्दाख क्षेत्र में सेना को आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह मार्ग महत्वपूर्ण है।
- मनाली-सारचु-उप्शी-लेह सड़क लगभग 5,000 मीटर ऊंचाई के पहाड़ी रास्तों से गुजरती है। रोहतांग पास के नीचे अटल टनल के निर्माण के बाद भी सर्दी के मौसम में बर्फबारी के कारण इस रोड से आवाजाही करना कठिन होता है।
- वर्तमान मनाली-लेह मार्ग पर चार दर्रे हैं: बारालाचा ला (16500 फीट), नकी ला (15547 फीट), लाचुंग ला (16616 फीट) और तांगलांग ला (17480 फीट)।