प्रवासियों के आवागमन के बारे में सूचना प्राप्त करने और सभी राज्यों में फंसे हुए प्रवासियों का सुचारु आवागमन सुगम बनाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने एक ऑनलाइन डैशबोर्ड- राष्ट्रीय प्रवासी सूचना प्रणाली (National Migrant Information System: NMIS) को विकसित किया है।
यह ऑनलाइन पोर्टल प्रवासी कामगारों के बारे में केंद्रीय कोष बनाए रखेगा और उनके मूल स्थानों तक उनकी यात्रा को सुचारु बनाने के लिए अंतर-राज्यीय संचार/ तालमेल में मदद करेगा। इसका एक अतिरिक्त लाभ सम्पर्क में आने वालों का पता लगाने (कॉन्ट्रेक्ट ट्रसिंग) के रूप में भी होगा, जो कोविड-19 से निपटने के लिए की जा रही कार्रवाई में भी उपयोगी साबित हो सकता है।
प्रवासी लोगों के बारे में मुख्य डेटा जैसे नाम, आयु, मोबाइल नम्बर, आरंभिक और गंतव्य जिला, यात्रा की तिथि आदि, जिन्हें राज्य द्वारा पहले ही एकत्र किया जा रहा है- को अपलोड करने के लिए उसका मानकीकरण कर दिया गया है।