थेनजोल गोल्‍फ रिसोर्ट-स्वदेश दर्शन योजना

केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 4 अगस्त 2020 को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत कार्यान्वित “थेनजोल गोल्‍फ रिसोर्ट” (Thenzawl Golf Resort) का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया।

स्वदेश दर्शन के तहत इस परियोजना को पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए “न्यू इको टूरिज्म इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट” के तहत 92.25 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के साथ मंजूरी दी है। इसमें से 64.48 रूपए की राशि थेनजोल और गोल्फ कोर्स के विभिन्न घटकों के लिए आवंटित की गई है।

थेनजोल में गोल्फ कोर्स को कनाडा की सबसे बड़ी गोल्फ कोर्स आर्किटेक्चर कंपनी ग्राहम कुक एंड एसोसिएट्स द्वारा डिज़ाइन किया गया है। यह कुल 105 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसमें 75 एकड़ खेल क्षेत्र है। इसमें – 18 होल गोल्फ कोर्स और अमेरिका की कंपनी रेन बर्ड द्वारा लगाए गई स्वचालित स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली भी है ।

यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस है। 30 इको-लॉग हट्स, कैफेटेरिया, ओपन एयर फूड कोर्ट, रिसेप्शन एरिया और वेटिंग लाउंज भी है। इन्हें साइबेरियाई पाइनवुड से बनाया गया है। इनके अंदर रखे गए फर्नीचर विश्व स्तर के हैं।

स्वदेश दर्शन योजना

वर्ष 2014-15 के लिए बजट की घोषणा के बाद पर्यटन मंत्रालय ने जनवरी 2015 में स्वदेश दर्शन योजना (केंद्रीय क्षेत्र योजना) शुरू की थी।

योजना के तहत 15 सर्किट- हिमालय सर्किट, पूर्वोत्तर सर्किट, कृष्णा सर्किट, बौद्ध सर्किट एवं तटीय सर्किट, मरूभूमि सर्किट, जनजातीय सर्किट, पारिस्थितिकी सर्किट, वन्य जीव सर्किट, ग्रामीण सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट, विरासत सर्किट, तीर्थंकर सर्किट और सूफी सर्किट को विकास के लिए चिन्हित किया गया है।

UPSC ONLINE SELF-EVALUATION TEST SERIES FOR HINDI MEDIUM STUDENTS

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *