केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह ने विविध पृष्ठभूमि वाले प्रैक्टिसनर को नियामकीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक ई प्रमाणन कार्यक्रम ‘विद्युत क्षेत्र के लिए सुधार एवं नियामकीय ज्ञान आधार’ का वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया।
- उन्होंने एक नियामकीय डेटा डैशबोर्ड को भी लॉन्च किया जो डेटा का एक ई-संग्रह है। इसमें शुल्क दरों और डिस्कॉम के प्रदर्शन का राज्यवार विवरण दिया गया है। इसे आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित किया गया है।
- नियामकीय डेटा डैशबोर्ड समय के साथ बिजली यूटिलिटी के बीच इस क्षेत्र के प्रदर्शन की बेंचमार्किंग में मदद करेगा। इससे नियामकों और नीति निर्माताओं के साथ-साथ खुद कंपनियों को भी सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी।