राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक 2021

राज्यसभा ने 11 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक 2021 और भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग संशोधन विधेयक-2021 पारित कर दिया। इससे पूर्व लोकसभा ने 10 अगस्त 2021 को को इन दोनों विधेयकों को पारित कर दिया था।

  • भारतीय चिकित्सा प्रणाली (संशोधन) विधेयक2021का उद्देश्य भारतीय चिकित्सा प्रणाली अधिनियम, 2020 के तहत राष्ट्रीय आयोग के गठन तक भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, 2021 के प्रावधानों के अनुसार गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा किए गए कार्यों, लिए गए निर्णयों और दायित्व को सुरक्षित बनाना है।
  • राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 का उद्देश्य राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग अधिनियम, 2020 के तहत राष्ट्रीय आयोग के गठन तक होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, 2021 के प्रावधानों के अनुसार गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा किए गए कार्यों, किए गए निर्णयों, दायित्व को सुरक्षित बनाना है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *