राष्ट्रीय खाद्य तेल- पाम ऑयल मिशन (NMEO-OP)

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 9 अगस्त, 2021 को 11,000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- ऑयल पाम (National Mission on Edible Oil-Oil Palm: NMEO-OP) की शुरुआत की।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अगस्त को कहा कि केंद्र खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए एक नए मिशन पर 11,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जब महंगे आयात पर भारत की निर्भरता ने खुदरा तेल की कीमतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

यह वित्तीय परिव्यय खाद्य तेल-तेल पाम (एनएमईओ-ओपी) पर राष्ट्रीय मिशन के लिए पांच साल की अवधि में होगा।

इस मिशन की घोषणा पीएम किसान योजना के तहत 9.75 करोड़ किसानों को 19,500 करोड़ रुपये की आय सहायता की नौवीं किस्त जारी करने के दौरान की गयी।

उल्लेखनीय है कि भारत सालाना खपत किए जाने वाले लगभग 2.4 करोड़ टन खाद्य तेल के आधे से भी कम का उत्पादन करता है। यह इंडोनेशिया और मलेशिया से पाम तेल, ब्राजील और अर्जेंटीना से सोया तेल और मुख्य रूप से रूस और यूक्रेन से सूरजमुखी तेल खरीदकर अपनी आवश्यकता को पूरी करता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *