राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARAD) का 40वें स्थापना दिवस

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 12 जुलाई को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARAD) के 40वें स्थापना दिवस पर एक वेबिनार को संबोधित किया।

  • श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि छोटे व मझौले किसानों की प्रगति सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। ऐसे हमारे ग्यारह करोड़ से अधिक किसानों को ऐतिहासिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अभी तक 1.35 लाख करोड़ रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाई जा चुकी है।
  • श्री तोमर ने कहा कि भारतीय कृषि क्षेत्र में छोटे व सीमांत किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसके लिए कोरोना महामारी के दौरान भी सरकार ने पीएम-किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए मिशन मोड में सफलतापूर्वक अभियान चलाया।
  • श्री तोमर ने कहा कि सरकार ने कृषि विपणन में भी सुधार किया है। एकीकृत राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) मंडियां एक हजार हैं, चालू साल में और एक हजार मंडियों को इस पोर्टल से जोड़ा जाएगा।
  • ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ स्कीम और ‘किसान रेल‘ की शुरूआत भी इस दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
  • फल-सब्जियों को खेतों से उपभोक्ता-शहरों तक पहुंचाकर नुकसान में कमी लाई जा रही है।
  • 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने की शुरूआत भी हो चुकी है, जो सामूहिकता के मॉडल पर काम करेंगे।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *