प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने 27 मार्च, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली एक नई यात्री ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ (Mitali Express) का उद्घाटन किया।
- मैत्री एक्सप्रेस (ढाका-कोलकाता) और बंधन एक्सप्रेस (खुलना-कोलकाता) के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच चलने वाली यह तीसरी यात्री ट्रेन है।
- नई अंतर-देश यात्री ट्रेन ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी और बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के अवसर पर शुरू की गई ।
- यह ट्रेन बांग्लादेश के सीमावर्ती रेलवे स्टेशन चिल्हाटी होते हुए ढाका छावनी और पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी।
- ढाका और चिल्हाटी के बीच की दूरी 453 किमी है और चिल्हाटी से न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी 71 किमी है।