स्वतंत्रता के 75 साल के प्रतीक ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के लिए स्मरणीय गतिविधियों के अंतर्गत भारतीय वायु सेना की एक महिला त्रि-सेवा पर्वतारोहण दल ने 15 अगस्त 2021 को माउंट मणिरंग (21,625 फीट) परसफलतापूर्वक पर्वतारोहण किया।
माउंट मणिरंग हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंचीचोटियों में से एक है जो किन्नौर और स्पीति जिलों की सीमा पर स्थित है ।
चोटी के करीब मणिरंग दर्रा है, जो वाहन चलाने योग्य सड़क बनने से पहले स्पीति और किन्नौर के बीच शुरुआती व्यापार मार्गों में से एक था।
15 सदस्यीय अभियान दल का नेतृत्व भारतीय वायु सेना की विंगकमांडर भावना मेहरा ने किया।