- ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (corruption perception index: CPI) में 180 देशों में भारत की रैंक एक स्थान सुधरकर 85 हो गई है।
- सूचकांक, जो विशेषज्ञों और व्यवसायियों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार के कथित स्तरों के आधार पर 180 देशों और क्षेत्रों को रैंक करता है, 0 से 100 के पैमाने का उपयोग करता है, जहां 0 अत्यधिक भ्रष्ट का सूचक है और 100 बहुत ईमानदार का सूचक है।
- सूचकांक के अनुसार, भारत की रैंक 2020 में 86वें स्थान से 2021 में एक स्थान बढ़कर 85 हो गई। भूटान को छोड़कर भारत के सभी पड़ोसी देश इससे नीचे हैं।
- पाकिस्तान सूचकांक में 16 स्थान गिरकर 140 वें स्थान पर पहुँच गया है।
- डेनमार्क, फिनलैंड, न्यूजीलैंड 88 के उच्चतम स्कोर के साथ सूची में सबसे ऊपर है।