भारत के छह राज्यों में विश्व बैंक की स्टार्स परियोजना को मंजूरी

क्याः स्टार्स परियोजना

किसनेः विश्व बैंक

कबः 24 जून, 2020

क्योंः भारत के छह राज्यों में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता एवं शासन में सुधार

विश्व बैंक ने 24 जून, 2020 को भारत के छह राज्यों के लिए ‘स्टार्स परियोजना’ को मंजूरी दी। स्टार्स ‘राज्य कार्यक्रमों के लिए शिक्षण-अभिगम और परिणाम की सुदृढ़ता’ (Strengthening Teaching-Learning and Results for States Program: STARS) का संक्षिप्त रूप है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के छह राज्यों में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता एवं शासन में सुधार है।

उपर्युक्त स्कीम को भारत सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से छह राज्यों: हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा एवं राजस्थान में क्रियान्वित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम से 15 लाख से अधिक विद्यालयों के छह से 17 वर्ष की आयु के कुल 25 करोड़ छात्र तथा एक करोड़ शिक्षक लाभान्वित होंगे।

यह कार्यक्रम लर्निंग आउटकम चुनौती को संबोधित करने पर विशेष रूप से बल देगा।

यह कार्यक्रम निम्नलिखित उपायों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगाः
1- शिक्षा सेवाओं को राज्य, जिला एवं उप-जिला स्तर पर प्रत्यक्ष निष्पादन
2- हितधारकों विशेषरूप से अभिभावकों की मांगों को संबोधित करना,
3- उपर्युक्त बदलाव के प्रबंधन के लिए शिक्षकों को सशक्त करना और
4- भारत की मानव पूंजी के विकास पर अधिक निवेश करना।

CLICK HERE FOR DAILY STANDARD CURRENT AFFAIRS QUIZ (MCQ) HINDI

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *