18 अगस्त 2021 को भारतीय नौसेना (आईएन) और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना (आरएएन) के प्रमुखों द्वारा ‘जॉइंट गाइडेंस फ़ॉर द इंडिया ऑस्ट्रेलिया नेवी टू नेवी रिलेशनशिप’ दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर के बाद, ‘भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच नौसेना से नौसेना की बातचीत के संचालन के लिये विचारार्थ विषयों’ (‘Terms of Reference for the Conduct of Navy-to-Navy Talks) पर भी 29 सितंबर 2021 को हस्ताक्षर किए गए।
- ‘संयुक्त मार्गदर्शन’ दस्तावेज़ नेवी टू नेवी वार्ता को द्विपक्षीय संबंधों के मार्गदर्शन के लिए ‘प्रमुख’ माध्यम के रूप में निर्धारित करता है। पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंध मजबूत हुए हैं।
- यह दस्तावेज़ भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साझा प्रतिबद्धता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण होगा।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH
JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY ONLINE TEST SERIES: HINDI AND ENGLISH
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM