केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने पणजी, गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आई आई एस एफ) 2021 में हिस्सा लिया।
- IISF दुनिया भर के छात्रों, आम जनता, शोधकर्ताओं, नव प्रवर्तनकर्ताओं और कलाकारों को एक साथ एक मंच पर लाने वाला एक वार्षिक आयोजन है।
- इसे इस क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा मंच माना जाता है।
- ISSF 2021 का आयोजन पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा विज्ञान भारती के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
- आईआईएसएफ का पहला कार्यक्रम वर्ष 2015 में आयोजित किया गया था और इस वार्षिक कार्यक्रम का छठा संस्करण वर्ष 2020 में आयोजित किया गया था। आईआईएसएफ का मुख्य उद्देश्य भारत और दुनिया भर में लोगों के साथ मिलकर विज्ञान का समारोह मनाना है।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM