प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने आईटीआई के छात्रों को डिजिटल सामग्री प्रदान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और नैसकॉम फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है और उन्हें नया हुनर सिखाने और अतिरिक्त कौशल प्रदान कर भविष्य में उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम तैयार किया है।
- देश भर के लगभग 3000 आईटीआई के करीब 1,20,000 छात्रों को भारतस्किल्स पोर्टल के माध्यम से इस डिजिटल ई-लर्निंग मॉड्यूल से लाभ मिल सकता है।
- डीजीटी ने अक्तूबर 2019 में एक केन्द्रीय कौशल भंडारग्रह, भारतस्किल्स नाम से एक ऑनलाइन अध्ययन प्लेटफ़ॉर्म की शुरूआत की, जहां आईटीआई इकोसिस्टम के प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों को कक्षा के बाहर किसी भी समय, कहीं भी शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस), प्रश्न बैंक, मॉक / प्रैक्टिस पेपर, लर्निंग वीडियो आदि सभी पाठ्यक्रमों में नवीनतम पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री का उपयोग करने के लिए आसान पहुँच प्रदान की गई थी।
- यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों और शिक्षकों को अपने औद्योगिक भागीदारों के माध्यम से एक केन्द्रीकृत, मापनीय और उन्नतिशील सहायता इकोसिस्टम के लिए एक अद्वितीय पहुँच प्रदान करता है जो अब उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए नए आईआर 4.0 कौशल को सीख सकते हैं।