प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मार्च 2021 को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। पीएम मोदी को भारत बायोटेक की स्वदेशी टीका COVAXIN की पहली डोज दी गई ।
- पुदुचेरी की नर्स सिस्टर पी निवेदा ने श्री मोदी को को-वैक्सीन का टीका लगाया। टीका लगाते समय प्रधानमंत्री ने असम का गमछा पहना हुआ था, जो असम में महिलाओं के आशिर्वाद का प्रतीक है। सिस्टर निवेदा के अलावा केरल की रहने वाली एक अन्य नर्स रोसम्मा अनिल भी वहां मौजूद थीं ।
- प्रधानमंत्री कई अवसरों पर इस गमछे को पहने हुए दिखाई देते हैं। आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए प्रधानमंत्री बडे सवेरे बिना किसी निर्धारित सडक मार्ग के एम्स पहुंचे और टीका लगवाया।